Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Jul 2025 · 1 min read

भूखे को भोजन प्यासें को पानी देना

अपने कोशिशों को एक रवानी देना
भूखे को भोजन प्यासे को पानी देना

ज्यादा संचय करना उचित नहीं होता
मेहनत करने वाला कुंठित नहीं होता
आह! ये जीवन बड़ा ही उलझाउ है
रात भारी ये पल व्यतीत नहीं होता

हे दीनदयाल अपनी मेहरबानी देना
भूखे को भोजन प्यासें को पानी देना ।

जी रहे हैं दिल में दर्द दफ़न करके
कोई कैसे जी लेता है सितम करके
मुश्किलों से जूझना सिखता ये वक्त
कर लूं अलविदा इसे नमन करके

बाधाएं ना किसी को खानदानी देना
भूखे को भोजन प्यासें को पानी देना

नूर फातिमा खातून
जिला -कुशीनगर

Loading...