भूखे को भोजन प्यासें को पानी देना
अपने कोशिशों को एक रवानी देना
भूखे को भोजन प्यासे को पानी देना
ज्यादा संचय करना उचित नहीं होता
मेहनत करने वाला कुंठित नहीं होता
आह! ये जीवन बड़ा ही उलझाउ है
रात भारी ये पल व्यतीत नहीं होता
हे दीनदयाल अपनी मेहरबानी देना
भूखे को भोजन प्यासें को पानी देना ।
जी रहे हैं दिल में दर्द दफ़न करके
कोई कैसे जी लेता है सितम करके
मुश्किलों से जूझना सिखता ये वक्त
कर लूं अलविदा इसे नमन करके
बाधाएं ना किसी को खानदानी देना
भूखे को भोजन प्यासें को पानी देना
नूर फातिमा खातून
जिला -कुशीनगर