Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Jun 2025 · 1 min read

इंतजार में तेरे वक्त लंबा गुजार दिया ।

दोस्तों,
एक स्वतंत्र ग़ज़ल आपकी मुहब्बतों की नज़र,,,,,!!!

ग़ज़ल :- इंतजार में तेरे,वक्त लंबा गुजार दिया।

इंतज़ार में तेरे, वक्त लंबा गुजार दिया,
गर थी मुहब्बत तो क्यों इंतजार दिया।
========================

मुझको न रही खुद की ख़बर चाहत में,
तुम ने सनम हमें जख़्म बेशुमार दिया।
========================

मैं बै’रागन बनी प्यार में, तेरे इस तरहा,
तुमने मुझे थोड़ा सा न अधिकार दिया।
========================

दिन रात यादों में तेरी कैसे बिताई मैंने,
इक मुलाकात ने तेरी कर बिमार दिया।
========================

उफ्फ ये प्यार ये मुहब्बत कैसा नशा है,
जालिम ने जीते जी मुझको मार दिया।
========================

जुस्तजू में तेरी क्या न किया है “जैदि”,
था जो मेरा सब तुझ पर ही वार दिया।
========================

शायर:-“जैदि”
डॉ.एल.सी.जैदिया “जैदि”
बीकानेर।

Loading...