मेरे कमरे और मेरी कहानी ❤️📝
मेरी दुनियां …….
मेरे कमरे में बड़ी तो नहीं पर हां एक छोटी दुनिया है मेरी..
ज़्यादा ख़ूबसूरत तो नहीं बेशक पर उसमें छुपी तमाम कहानियाँ हैं मेरी।
दरवाज़ा है एक उसमें, आने –जाने का सवाल कम होता है किसी का उसमें, क्योंकि मेरे अलावा उसकी खुशबू पहचानता नहीं कोई
खिड़की है एक जिसके बहार की दुनिया से ताल्लुकात कम होता है, थंड बहुत है इसीलिए उसके परदे जल्दी से हटता नहीं है कोई
कुछ किताबे भी है जो मेरी जिंदगी के ख्वाबों से मुझे रूहबरुह कराती है
एक कुर्सी है छोटी सी जो मेरे बचपन और मेरी शेतानियों की याद दिलाती है
एक डायरी है जिसमें मेरे सारे राज़ लिखे हैं मेरे अलावा उसे छुता नहीं कोई
एक बिस्तर है जिससे मुझे बेहद प्यार है क्योंकि उसके अलावा मेरा हाल जानता नहीं कोई
कुछ तस्वीरें हैं उन्हें देख बचपन की याद आती है
एक पंखा है जिससे ठंडी ठंडी हवा आती है
एक स्टडी टेबल भी है जिस्पर बैठते ही वो मुझे धीरे-धीरे ही सही पर मेरे सजे ख्वाबों की तरफ ले आती हैं
एक लाइट भी है जो मुझे काले अंधेरे से बचाती हैं
कुछ शायद ऐसी ही है मेरे कमरे और मेरी दोस्ती जिसमें मेरी छोटी सी दुनिया समाती है।
– Prachi verma