जिस्म से जान निकाला न करो
जिस्म से जान निकाला न करो
ऐसे फरमान निकाला न करो,
एक मुझ पर ही बरस के दिल के
सारे अरमान निकाला न करो,
थोड़ी सी जद्दोजहद होने दो
रस्ते आसान निकाला न करो,
दिल के जज्बात नुमाया होंगें
घर के सामान निकाला न करो,