विष्णु शरण अग्रवाल सर्राफ
विष्णु शरण अग्रवाल सर्राफ
आप श्रीराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष हैं। आयु अस्सी वर्ष से अधिक है। मिस्टन गंज स्थित अग्रवाल धर्मशाला में दैनिक सत्संग का आयोजन लगभग एक दशक से अधिक समय से आपके नेतृत्व में चल रहा है।
प्रातः काल ठीक 9:00 बजे आप सत्संग आरंभ करते हैं तथा ठीक 10:00 बजे सत्संग समाप्त हो जाता है। समय का अनुशासन आपकी विशेषता है।
आपके प्रवचन जनमानस के बीच बहुत लोकप्रिय हैं । एक विद्वान के रूप में आपकी छवि है। आप गीता के मर्मज्ञ हैं।
श्रीराम सत्संग मंडल के माध्यम से आप समय-समय पर गीता और रामायण के विद्वानों को सत्संग भवन में आमंत्रित करते रहते हैं। अनेक कार्यक्रम एक सप्ताह के भी होते हैं। कई भागवत-कथाएं आपने अपने नेतृत्व में आयोजित की हैं ।आध्यात्मिक क्षेत्र में ज्ञानी व्यक्तियों में आपकी गिनती होती है।