Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Jun 2025 · 1 min read

प्लास्टिक कचरा

प्लास्टिक कचरा

प्लास्टिक का उपयोग करो कम,
वायु, जल और भूमि का पदूषण होगा कम

विघटन न होता कई वर्षों तक पर्यावरण में रहता
मिट्टी की उर्वरता गुणवत्ता प्रभावित करता

नदी, झीलों, महासागरों में कचरा भंयकर जमा हो जाता
जल स्त्रोतों में प्रदूषण बढ़ता ही जाता

प्लास्टिक जलाने से विषैले रसायन गैसे निकलती
जो विकराल वायु प्रदूषण में योगदान करती

वन्यजीवों पर प्रभाव, उसमें उलझ कर भोजन समझ खा जाते
शहरों में नालों, सडकों पर आवारा पशु प्लास्टिक खा जाते

प्लास्टिक हानिकारक रसायन से मानव स्वास्थ्य खराब हो जाता
प्रजनन, कैंसर, ल्यूकेमिया और विकास संबंधी समस्या हो जाना

प्लास्टिक जगह उसका अब विकल्प कागज़, कपड़ा अनुकूल लेना
जनजागरण से प्लास्टिक प्रदुषण उपयोग कम करना

प्लास्टिक का कचरा घर-घर से कम हो,
प्लास्टिक को पुनचक्रित कर उपयोग को कम करना

प्लास्टिक के उत्पादन और उपयोग पर,
नियम एवं कानून सख्त बनाऐं
प्लास्टिक का उपयोग कम कर,
सदैव प्रदूषण कम के लिए किया जा सकें।

– राजू गजभिये (सीताराम)

Loading...