Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 May 2025 · 2 min read

आपरेशन चूड़ी-बिंदी

हास्य-व्यंग्य – आपरेशन चूड़ी-बिंदी
***********
अभी-अभी यमराज का फोन आया
क्या ये सच है प्रभु! जो मेरे चेले ने बताया?
मैंने झुंझलाते हुए कहा –
मुझे क्या पता जो तेरे चेले ने तुझे उकसाया
लगता है तेरी मेरी यारी से उसके मन में
अचानक ईर्ष्या का भाव उभर आया।
यमराज हड़बड़ाया और बोला-
न प्रभु! ऐसा सोचना भी मत
उसने तो सिर्फ आपके बारे में मुझे बताया
बेचारा बड़ा मायूस हो रहा था
मुझे तुरंत जाकर आपसे मिलने के लिए कह रहा था?
पर आप मुझे और मेरी व्यस्तता जानते हैं
यमलोक में पाकिस्तानी आत्माओं के लिए
तन्हाई बैरक बनवा रहा हूंँ,
क्योंकि ये नामुराद वहाँ भी उत्पात मचाए हुए हैं
अपनी जनसंख्या बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं
थोक में आतंकी आत्माओं को लाने की माँग कर रहे हैं।
अब आप तो जानते ही हैं
कि ऐसा तो सिर्फ मोदी जी ही कर सकते हैं,
आपरेशन सिंदूर के साथ-साथ
आपरेशन चूड़ी-बिंदी भी चला सकते हैं
पाक आतंकी आत्माओं को यमलोक भिजवाकर
इन दुष्टों की माँग पूरी कर सकते हैं,
इसके लिए भारतीय सेना को थोड़ी और छूट दे सकते हैं।
नामुराद पाक आतंकी आत्माओं की
ये मुराद केवल मोदी जी ही पूरी कर सकते हैं।
आप मेरा प्रस्ताव मोदी जी तक पहुँचाइए
संसद में जल्दी से प्रस्ताव पास करवाइए,
यमलोक को अस्थिरता से बचाइए
और जल्दी से जल्दी आपरेशन चूड़ी-बिंदी चलवाइए।
जब तक ऐसा नहीं होता
तब तक कुछ बम-बारुद, ड्रोन, राकेट, मिसाइल
और दस-पाँच ब्रह्मोस ही यमलोक भिजवाइए,
यमलोक की शाँति व्यवस्था में थोड़ा बहुत
कम से कम आप भी तो अपने यार का
थोड़ा बहुत साथ तो निभाइए।

सुधीर श्रीवास्तव (यमराज मित्र)

Loading...