हम तो अपनी मासूम बहनों की ,
हम तो अपनी मासूम बहनों की ,
उजड़ी मांग का बदला लेने निकले थे ।
मगर तुम जालिम दहशतगर्दों को,
बचाने हमारे बीच दीवार बन गए ।
अब दीवार को गिराना फर्ज था हमारा,
तुम लातों के बहुत यूं तो समझने वाले न थे ।
तुम ! हमारा इशारा तो समझ गए !!