इस बार तुम पैसे वाले,
इस बार तुम पैसे वाले,
भीखमंगे लग रहे थे।
हाँ! तुम्हारी गाड़ी बड़ी थी,
लेकिन तुम्हारा व्यवहार
बहुत छोटा लग रहा था।
हाँ ! तुम जोशिले दिख रहे थे,
किंतु आत्मा नीरस हो चुकी थी।
तुम स्वयं पर केंद्रित थे,
तुम्हें चारों तरफ कुछ भी
नहीं दिख रहा था।
बेशक तुम्हारे चारों तरफ हरियाली थी,
किंतु तुम सूखे घास के, तिनके लग रहे थे।
इस बार तुम पैसे वाले, भीखमंगे लग रहे थे।