वतन के रखवाले
कुटिल चाल पे चाल तेरी ना सर पे कंघा बाल है
भारत की सेना ने उसके घर में ही किया धमाल है
पानी भी मांग ना पायेगा तेरा फन ऐसे हम कुचलेंगे
जिसे कुतरना पायेगा तू ऐसा ये हिंद का जाल है
नापाक इरादे धो डाले सब कालिख मुंह पर पोत दी है
तुम्हें ही खानी होगी बेटे जो बिष बेल तुम्हीं ने बो दी है
ये नेहरू वाला हिंद नहीं जो फाख्ता सफेद उड़ाता रहे
सनद रहे दिल्ली की गद्दी पर अब सिंह हमारा मोदी है
जयहिंद – जय हिन्द की सेना 🇮🇳💞
✍️🇮🇳 अरविंद कुमार गिरि…