मैं ही हिन्दुस्तानी हूँ 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
मैं ही शंकर का रौद्र रूप.
मैं ही दुर्गा भवानी हूँ.
मैं ही रावण का तांडव स्त्रोत.
मैं ही कबीर की वाणी हूँ.
मैं ही राणा, मै ही गोविंद,
मै ही शिवाजी हूँ
मैं महाभारत का शांति दूत.
मै ही कुरुक्षेत्र रजधानी हूँ.
मैं ही पोरस, मै ही अशोक, मैं ही चंद्र
मैं ही चाणक्य ज्ञानी हूँ
मैं ही जीवन, मैं ही मृत्यु
मैं ही काल अभिमानी हूँ..
मैं ही बुध, मै ही युद्ध
मैं ही रघु, मैं ही युधिष्ठिर
मै ही हिन्दुस्तानी हूँ…
जय हिंद जय हिंद की सेना.🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
शिवम् सहज.