Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Mar 2025 · 1 min read

इंतज़ार जरूरी है

सही वक्त का जीवन में इंतजार जरूरी है
जीने के लिए जैसे , प्यार जरूरी है।

क्या हुआ अगर ,थोड़ी देर हो गई तो
रहमत के लिए ,सही हकदार जरूरी है ।

बात बात पर तुम बढ़ाओ न‌ मस्अले
वफ़ा निभानी है तो ,इकरार जरुरी है।

प्यासे रह रह कर , तड़पना तुम छोडो
पानी के लिए ,देखो आबशार जरूरी है।

जिंदगी आसां नहीं ,माना ये मैंने मगर
आसां बनाने के लिए कोशिशें हज़ार जरुरी है

सुरिंदर कौर

Loading...