गुड फैक्टर
जैसे ही…
गुड फैक्टर का मचा बवाल
फौरन हमने…
नेताजी से किया सवाल
नेताजी ! गुड फेक्टर को
राजनीति में मत उलझाइये !
इसका सीधा सरल अर्थ
अपनी भाषा में हमें बताइये ?
वे बोले…
गुड फैक्टर का अर्थ
जानने के लिये हमें
वोट रूपी गुड़ खिलाइये !
और सत्ता रूपी नदी का
पानी पिलाइये !!
उसके बाद जब
आपके वोटो का गुड़
और सत्ता रूपी नदी का पानी
भ्रष्टाचार की चासनी में
फेंटकर मिल जाएगा !
तो आपको अपने आप ही
गुड फैक्टर का सीधा सरल
अर्थ समझ में आ जाएगा !!
• विशाल शुक्ल