लोग कैसे छोड़ देते हैं

कितना अजीब है किसी के साथ होकर अचानक उस व्यक्ति से किसी भी प्रकार का रिश्ता न होना। मैं कभी किसी को नहीं छोड़ पाया मैं कभी नहीं समझ पाऊंगा लोग कैसे छोड़ देते हैं आसानी से उन रिश्तों को जो कभी थे उनका अभिन्न हिस्सा और बढ़ जाते हैं आगे।