चेहरा …
चेहरा …
एक चेहरा एक पल में
लाखों चेहरे जी रहा
कौन जाने कौन सा चेहरा
हंस के आंसू पी रहा
एक चेहरा लगता अपना
एक बेगाना लगे
कौन दिल की बात कहता
कौन अधर को सी रहा
कत्ल होता रोज चेहरा
रोज इक जन्म हो रहा
एक जागे किसी की खातिर
आगोश में इक सो रहा
एक चेहरा ख्वाब बन के
ख़्वाबों में बस जाता है
एक चेहरा अक्स बन के
नींदें किसी की पी रहा
एक चेहरा अपनी दुनिया
चेहरों में बसाता है
एक चेहरा दुनिया में
बन के तमाशा जी रहा
सुशील सरना
मौलिक एवं अप्रकाशित