Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Feb 2025 · 1 min read

परीक्षा

परीक्षा परीक्षा परीक्षा
क्या है ये परीक्षा
कब आएगी परीक्षा
जब आएगी तो संग अपने
ढ़ेरों तनाव लेकर आएगी।

तनाव से दो चार होते
पढ़ने की हम कोशिश करते
पेज पलटते तो कभी करते सवाल
मन में उठते कई तरह के बवाल।

माँ कहती विश्वास बनाओ
पापा कहते मेहनत कर खाओ
अध्यापक देते हर समय यही ज्ञान
अभ्यास करो और तनाव भगाओ।

रात-रात भर करें पढ़ाई
सुबह उठे कुछ याद न आए
प्रेरित हो फिर पढ़ने बैठे
अध्यापक की हर सलाह अपनाएं।

अध्यापक हमसे कहते हैं
हर पाठ को गहराई से जानेंगे
परीक्षा तो हर रोज होती है
हार नहीं हम मानेंगे।

परीक्षा करती अवलोकन है
चलो इसको आसान बनाएं
डरकर नहीं डटकर लड़ना है
खेल खेल में पढ़ते जाएं

Loading...