परीक्षा
परीक्षा परीक्षा परीक्षा
क्या है ये परीक्षा
कब आएगी परीक्षा
जब आएगी तो संग अपने
ढ़ेरों तनाव लेकर आएगी।
तनाव से दो चार होते
पढ़ने की हम कोशिश करते
पेज पलटते तो कभी करते सवाल
मन में उठते कई तरह के बवाल।
माँ कहती विश्वास बनाओ
पापा कहते मेहनत कर खाओ
अध्यापक देते हर समय यही ज्ञान
अभ्यास करो और तनाव भगाओ।
रात-रात भर करें पढ़ाई
सुबह उठे कुछ याद न आए
प्रेरित हो फिर पढ़ने बैठे
अध्यापक की हर सलाह अपनाएं।
अध्यापक हमसे कहते हैं
हर पाठ को गहराई से जानेंगे
परीक्षा तो हर रोज होती है
हार नहीं हम मानेंगे।
परीक्षा करती अवलोकन है
चलो इसको आसान बनाएं
डरकर नहीं डटकर लड़ना है
खेल खेल में पढ़ते जाएं