Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Feb 2025 · 1 min read

छुप गया वो चांद देखो,

छुप गया वो चांद देखो,
बादलो में जा कहीं,
जिसे देखने की चाह में,
हम ताकते रहे आसमान को ।
जिनके दिदार में हमने
गुजारी पूरी रात आखों में।
वो दिन होते ही
किसी और के दिल की,
जान बन गए।
रूबी चेतन शुक्ला
लखनऊ

Loading...