Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Feb 2025 · 1 min read

तू आदमी है अवतार नहीं

कभी गिरने से तू डरना मत गिरकर ही संभला जाता है।
गिरकर उठने वाला ही तो हर सपना सच कर पाता है।।
गिर कर उठ फिर उठ कर चल जीवन का यही दस्तूर है।
यदि सीख गया उठ कर भगना तो समझ विजय की ओर है।।

तू वक्त को थाम नहीं सकता तुझे वक़्त के साथ ही चलना है।
यदि वक़्त हाथ से निकल गया तो ख़ाली हाथ ही मलना है।।
तेरा जीवन एक कारवाँ है दिन रात जो चलता रहता है।
वक़्त हाथ में रेत की माफ़िक़ हाथों से फिसलता रहता है।।

कुछ रिश्ते जीवन में तेरे पीछे छूटने की खातिर ही होते हैं।
ऐसे रिश्तों के पीछे भागने वाले पूरे जीवन बस रोते ही हैं।।
जो व्यर्थ समय को गँवाता है जीवन में हार को चखता है।
जो समय के साथ में चलता है जीत को जेब में वही तो रखता है।।

कहे विजय बिजनौरी जीवन में कभी भी होती उसकी हार नहीं।
जो हार के जितना सीख गया समझो वह आदमी है अवतार नहीं।।

विजय कुमार अग्रवाल
विजय बिजनौरी।

Loading...