Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Feb 2025 · 1 min read

लोगों को लगता है ,

लोगों को लगता है ,
कामयाबी यूंँ ही ,मिल जाती है।
जीवन में ,चप्पल घिसे बिना।
घिसी हुई चप्पल की कीमत,
उनसे पूछो।
जिसने घिसते हुए चप्पल को,
देखा है।
………✍️ योगेन्द्र चतुर्वेदी

Loading...