नई शुरुआत
मैं लिख रही हूं रोज एक नई शुरुआत
मैं लिख रही हूं रोज एक नई बात
मैं बढ़ रही हूं नई दिशा की ओर
मैं कम कर रही हूं अपने पास से
बढ़ता हुआ शोर
मुझे नहीं मालूम ये दुनिया कैसी है
मेरे लिए तो मेरे ही जैसी है
मैं अपना रही हूं रोज नए तरीके
मैं सीख रही हूं जीने के सलीके
मैं चाहती हूं खुशियों की सौगात
मैं करती हूं आजकल खुद से ढेर सारी बात
मैं जला रही हूं रोज आशाओं के दिए
फैला रही हूं खुशियां का प्रकाश
जिसने मुझे जो समझाया उसको ही मैंने दिल से अपनाया
मैं कर रही हूं रोज नई शुरुआत
मैं करती हूं जब ईश्वर से बात तब मिल जाते हैं मुझे मेरे उलझे हुए सवालों के ज़वाब
मैं अब समझ रही हूं अपने जज़्बात
हां मैं कर रही हूं रोज़ नई शुरुआत।
रेखा खिंची ✍️