प्रयाग में महाकुंभ
विषय _ प्रयाग में कुंभ
प्रयाग में महाकुंभ का हुआ है भव्य आगाज़
संगम तट पर अमृत स्नान हुआ है आज
करोड़ों साधु संतों के आगमन से हुई है शुरूआत
देखो आज प्रयाग में हो रही भक्ति की बरसात
हर कोई भक्ति रस में डूबकर खा रहा है गोते
हम भी उनको प्रणाम कर सोच रहे काश हम भी प्रयाग में होते।
हम वो पीढ़ी है जिसको पूर्ण कुंभ देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है
लग रहा है जैसे ईश्वर के स्वरूप को हमने महसूस किया है।
प्रयागराज की धरती पर दीप श्रद्धा और भक्ति का जल रहा
हर हर गंगे का जय घोष चारों ओर चल रहा।
रेखा खिंची ✍️