हिंदी से है पहचान हमारी
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
सबसे न्यारी सबसे प्यारी
हिंदी से है पहचान हमारी,
हेलो–हाय को छोड़ कर
अ, आ से जोड़े दुनियां सारी।
हिंदी से ही हिंदुस्तान है
हिंदी से ही हमारी शान है,
संस्कृत की प्यारी बिटिया
हिंदुस्तान की जान है।
अनंत,असीम है सार इसका
विश्वव्यापी है प्रसार इसका,
मातृभाषा है हिंदी हमारी
ममतामयी है संसार इसका।
आओ मिल कर ये प्रण ले
अब जाने इसको दुनियां सारी,
सबसे न्यारी सबसे प्यारी
हिंदी से है पहचान हमारी।
चेतन घणावत स. मा.
साखी साहित्यिक मंच, राजस्थान