समयानुसार
#मिसाल-
प्रभु श्री रणछोड़ जी। जिन्होंने लोक-हित में जरासंध के विरुद्ध युद्ध की जगह लिया राज्य छोड़ने का निर्णय। वस्तुतः यह भी रणनीति का ही एक अंग है। जो समयोचित निर्णय के रूप में मान्य किया जाता है। ऐसी मिसाल दूसरे मज़हब में भी है। जिसे “हिजरत” कहा गया है।
【प्रणय प्रभात】