दिल दिल को करता परेशान है l
दिल दिल को करता परेशान है l
उसका दिल बड़ा ही शैतान है ll
उसके इश्क में, ये खासियत है l
इश्क आधा देना, अरमान है ll
इश्क जब एक करे अहसान है l
इस में टालमटोल आसान है ll
बंधन डोर रहे, गायब गायब l
फिर भी, सहज इश्कि खीच-तान है ll
इश्क में बस हुश्न मधुर तान है l
इस जीवन में सुखों की शान है ll
वह मेरे इश्क से अनजान है l
फिर भी, मेरी प्यास है जान है ll
अरविन्द व्यास “प्यास”