पुराने साल को विदाई
पुराने साल की विदाई
चलो हम सब मिलकर देते है पुराने साल को विदाई
हँसते हँसते शामिल करते है वो पल जिसने भूमिका अच्छे पलों को लेकर निभाई
ये साल बहुत कुछ सीखा कर जा रहा है
ये बात पते की बता के जा रहा है
तुम थाम लेना हाथ ईश्वर का l ये बात भी सही से समझा कर जा रहा है
साल बदला महीने बदले बदल गए हैं अब हालात
जो थे हम पहले वो अब नहीं रही बात
बहुत ढूंढ ली खामियां सब में अब खुद में ढूंढने की बारी है
कहीं ना कहीं खुद की खामियों से बहुत सी बाजी हारी है।
इस बदलते साल के साथ मैं ख़ुद को बदलना चाहती हूं
जहां जहां गलती की मैंने वो सुधार खुद में करना चाहती हूं।
मुझे अब वो हालात स्वीकार नहीं जिस पल में बहुत रोई थी
बहुत ढूंढने पर मिली हूं ना जाने कहां खोई थी
अब जब मिल रही हूं खुद को तो वापिस खोने नहीं दूंगी
बदलते हुए इस साल में चुनौती ख़ुद को दूंगी
पुराने साल को देकर विदाई और नए साल के स्वागत की तैयारी करूंगी
वादा किया जो खुद को सकारात्मक रखने के लिए उसे पूरा ईमानदारी से करूंगी ।
रेखा खिंची