कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती। करमूले तु गोविन्दः प्

कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती। करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम॥ अर्थात हाथ के अग्रभाग में भगवती लक्ष्मी का निवास है, मध्य भाग में विद्यादात्री सरस्वती और मूल भाग में भगवान विष्णु का निवास है। अतः प्रभातकाल में इनका दर्शन अवश्य करना चाहिए…🙏🏃🏻♂️जगाते रहिए। धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों मे सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो, सनातन धर्म की जय हो, भारत शीघ्राति शीघ्र हिंदू राष्ट्र बने। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम…भारत माता की जय 🚭‼️