बारह ज्योतिर्लिंग
अजर अमर अविनाशी भोले,मन के सारे विकार हरो
करता है तू सब पर कृपा, भक्तो का उद्धार करो
भूतनाथ बाघंबर , तू ही तो सोमेश्वर है
पशुपतिनाथ महाकालेश्वर, नाम तेरा नागेश्वर हैं
कैलाशपति मेरे शंकरबाबा, मेरा बेड़ा पार करो
करता है तू सब पर कृपा , भक्तों का उद्धार करो
मल्लिकार्जुन केदारनाथ और वैधनाथ में वास तेरा
भीमशंकर मेरे भोले बाबा , दुख दूर करो हे नाथ मेरा
पापी दुष्ट जग में जो है, उन सब का संहार करो
करता है तू सब पर कृपा, भक्तों का उद्धार करो
ओंकारेश्वर विश्वनाथ, त्रंबकेश्वर शिव पालनहारा
शंभूनाथ मेरे शिव शंकर, तुझको पूजे ये जग सारा
अरविंद लिखता नाम तेरे,खुशियों का तुम भंडार भरो
करता है तू सब पर कृपा , भक्तों का उद्धार करो
© अरविंद भारद्वाज