Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Aug 2024 · 1 min read

- आंसुओ की कीमत -

– आंसुओ की कीमत –
तेरा इंतजार है मेरे आंसुओ की कीमत,
मुझको तुझसे ही है प्यार,
चाहे तेरा दीदार मेरे आसुओं की कीमत ,
भुलना चाहु तुझे पर भूलने न दे मेरे आसुओं की कीमत,
कोशिश है मेरी दमदार ,
दिल कहता है यही बार – बार,
धड़कन करे तेरी पुकार,
मनमोहक तेरा ख्याल,
आ जब तेरा ख्याल,
दिल रोए बारंबार,
तेरा इंतजार मेरी आसुओं की कीमत,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान

Loading...