Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Jul 2024 · 1 min read

देव शयनी एकादशी

🙏देव शयनी एकादशी🙏
की
😇 शुभ कामनाएं 😇

*आयी देव शयनी एकादशी
सभी भक्त जनो में खुशियां लायी
व्रत- उपवास का है ये पावन
पर्व*
*हर ज़हन में उमंग और श्रद्धा
का भाव*

*देव विष्णु भगवान शयन को गए
चार महीने की निद्रा में सोए*

*धरती पर हरियाली छायी
भक्तों के मन में उत्साह आयी*

*व्रत करें कथा सुनें
श्रीहरि की महिमा का गुण गान करें*

*पाप करे कम पुण्य कमाए
विष्णु कृपा से जीवन सुखमय*
बनाएं
*एकादशी का ये व्रत महान
सभी कष्टों का होता निवारण*

*हरि की भक्ति में जो रम जाएं
उनका जीवन सदा सुख में बदल जाए*

*देव शयनी एकादशी का ये
त्यौहार*
*लाए जीवन में नया प्रकाश
भक्ति के इस पावन अवसर
पर*
*विष्णु चरणों में अर्पित हो हमारा
प्रणाम*

*आयी देव शयनी एकादशी
सभी भक्त जनो में खुशियां लायी*

*हरि की कृपा से सब पूजा हो सफल
उनकी भक्ति से हो सदा मन
प्रसन्नता का गान*✍🏻😇

Loading...