Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Jun 2024 · 1 min read

*यादें कोमल ह्रदय को चीरती*

यादें कोमल ह्रदय को चीरती
************************

जूतें घिसते घिसते घीस जाएँ,
कांटों से नंगे पैरों को है बचाएँ।

बात बढ़ते- बढ़ते बढ़ जाए तो,
लड़ाई- झगड़े,फ़साद करवाए।

रात काटते-कटते कट जती है,
बे-शक करवटें बदलती जाएँ।

बातें बनती-बनती बन जाती हैँ,
विगड़े -उलझें किस्से सुलझाए।

धरती हिलते-हिलते हिल जाती,
अगर नभ बिजलियाँ है गिराए।

भूमि पल भर मे सागर बनती,
नभ से बादल नीर बरसाए।

यादें कोमल ह्रदय को चीरती,
बंदा तड़फ – तड़फ मर जाए।

मनसीरत सूखा तिनका देखते,
आग लगती-लगती लग जाए।
************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...