Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Jun 2024 · 1 min read

बेटियां

कदम से कदम मिला रही बेटियां
घर परिवार कुल का नाम बढ़ा रही बेटियां
पुराने जमाने की तोड़ रूढ़िवादी परंपरा
नया जमाना ला रही है बेटियां
जाकर हर क्षेत्र में आगे
अपना हुनर दिखा रही बेटियां
हमको समझा गया पैरों की जूतियां
अब उनको दिखा रही जूतियां
सदियों से जकड़ी जंजीरों से
अब अपनी मंजिल खुद बना रही है बेटियां
अबला है ना शब्द उनके हिस्से का
अब तो आसमान छू रही बेटियां
जनाजे पर सिर्फ ना अब बेटे जाते
कांधे पर लिए जा रही बेटियां
हर कार्यों पर है आगे ही आगे
बेटों से कदम मिला रही बेटियां
सावित्री बाई फुले, इंदिरा गांधी, सुनीता, कल्पना,
लता मंगेशकर बन कदम बढ़ा रही बेटियां
सारे फैसले खुद ले रही बेटियां
अब वक्त है एहसान चुकाने को
शिक्षित समाज बना रही बेटियां

Loading...