Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Jun 2024 · 1 min read

अच्छा नहीं लगा

बदलना परिणाम का अच्छा नहीं लगा
बढ़त खाली नाम का अच्छा नहीं लगा
हारा कोई दल तो कुछ बुरा नहीं लगा
पर हार जाना राम का अच्छा नहीं लगा

अवध में जो करते थे बदनाम न हारे
दुष्प्रचार करके सुबह-शाम न हारे
पर राम को लाए उनकी हुई पराजय
तो बताओ कैसे वहां राम न हारे

जीता जो न था काम का अच्छा नहीं लगा
पर हार जाना राम का अच्छा नहीं लगा

जो दल बना था सिर्फ इसी काम के लिए
हिन्द में भगवान के आयाम के लिए
प्रयास अथक करते हुए बलिदान भी दे के
मंदिर बनाया एक श्रीराम के लिए

ये न सोचना आवाम का अच्छा नहीं लगा
पर हार जाना राम का अच्छा नहीं लगा

सदियों से ही था स्वप्न अधूरा हुआ मंदिर
सियासत की नजरों से घूरा हुआ मंदिर
तिरपाल में भगवान जाने कब तलक रहते
अच्छा हुआ कि वक्त से पूरा हुआ मंदिर

विक्रम ये हाल धाम का अच्छा नहीं लगा
पर हार जाना राम का अच्छा नहीं लगा

विक्रम कुमार
मनोरा, वैशाली

Loading...