Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 May 2024 · 1 min read

पत्नी व प्रेमिका में क्या फर्क है बताना।

हज़ल😂- 15

दादा से बोला पोता नालेज मेरा बढ़ाना।
पत्नी व प्रेमिका में क्या फर्क है बताना।

बीबी समझ लें टीवी, औ’र प्रेमिका मोबाइल,
पहली सजाओ घर में, दूजी कहीं ले जाना।

हैं बीवी दालरोटी, लेग पीस प्रेमिका है,
जब चटपटा हो ज्यादा, सादा भी थोड़ा खाना ।

टीवी की तरह बीबी, चलती रहे बराबर,
रीचार्ज प्रेमिका को हर दिन तुम्हें करना।

टीवी सी बीबी भारी, स्लिम ट्रिम सी प्रेमिका है,
एपल का है मोबाइल, ललचाए सब जमाना।

टीवी के खर्चे होते यारो, बड़े मामूली,
मोबाइलों से हर दिन, लुटता है हर दिवाना।

ये टीवी और बीवी कुछ पल को बंद होते,
पर प्रेमिका से मुमकिन नज़रें कहां हटाना।

है प्रेमिका तो समझो, ये टू वे कम्नीकेशन,
बीबी के आगे होता, मुश्किल से बोल पाना।

फिर भी है टीवी बेहतर, इसमें न वायरस है,
बेहद कठिन मोबाइल में बायरस बचाना।

मेरा सलाह मानो बीवी के साथ रहना,
बन जाए प्रेमिका किस, प्रेमी की जान ए जाना।

……..✍️ सत्य कुमार प्रेमी

Loading...