Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 May 2024 · 1 min read

रास्ते खुलते हैं

मै ने सुना है
एक रास्ता बंद हो जाता है तो
कई रास्ते खुलते हैं
मेरा प्रश्न है ?
कब खुलते हैं
क्या अनिवार्यता है ?
कितनी संभावना है ?
क्या जरुरी है ?
एक चेतना की
या एक वेदना की
या फिर संवेदना की
और कब तक
खुलते हैं ये रास्ते

Loading...