Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Apr 2024 · 1 min read

वोट डालने जाना है

लोकतंत्र के महायज्ञ में, अपना फ़र्ज़ निभाना है,
वोट डालने जाना है।

हम भारत के भाग्य विधाता,
संविधान का मान करें।
जात-पात से ऊपर उठकर,
शत-प्रतिशत मतदान करें।।
पाँच वर्ष के लिए क्षेत्र का,
नेता जिम्मेदार चुनें।
मौलिक अधिकारों के बल पर,
हम अपनी सरकार चुनें।।

अपने-अपने बूथ केंद्र पर, निर्भय होकर आना है,
वोट डालने जाना है।

हम भारत के वीर सिपाही,
जन-गण-मन कहलाते हैं।
संसद के दोनों सदनों की,
हम ताकत बन जाते हैं।।
उठो जवानों, माता-बहनों,
अधिकारों का ध्यान करो।
छूटे नहीं कोई मतदाता,
अपना अभिमत दान करो ।।

एक वोट कर देता निर्णय, सबको यही बताना है,
वोट डालने जाना है।

जगदीश शर्मा ,अशोकनगर मप्र

Loading...