Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Apr 2024 · 1 min read

संवेदना

स्नेह संवाद संवेदना
की बात चली
तो लगा
संवेदना के गलियारों में
स्नेह के साथ अथाह प्रेम है
साथ ही
भीगे आँसुओं का
गहरा समन्दर है
आहों की कविता
दर्द भरे गीत
दबी दबी सिसकियां
और एकाएक
वेदना को अनुभव कर के आहत भावनाओं को दिल की गहराईयों
में उतारते हुए
संवेदना सब को
बाहों में भर लेती है
सीने से लगा लेती है
प्रेम पगे फाहे
प्यार भरी अनुभूति
दुख दर्द हर लेती है
कहीं स्नेहिल स्पर्श
आँसू पौंछते हाथ
मानों जीवन में बहार आई
दिल में सतरंगी इंद्‌धनुष
घिर आएं
राहत के
सकून के
खुशनुमा गुलाब
खिल उठें
और संवेदनशीलता
मानवता की उच्चतम
शिखर पर
स्नेह संदेश देती है
कि प्रेम धर्म है
सेवा साधना है
सहानुभूति – औषधि है
स्नेह स्पर्श अमृत बूंद है
यहीं संवेदना का
अनुभूति का
हमदर्दी का
पुनर्जन्म है।

डॉ करुणा भल्ला

Loading...