Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Feb 2024 · 1 min read

हम भारत के वीर प्रवर हैं, भारत नया बनायेंगे ।

भारत नया बनायेंगे

हम भारत के वीर प्रवर हैं,
भारत नया बनायेंगे ।

नवयुग का निर्माण करेंगे
नवप्रभात फिर लायेंगे
बिगुल बजा दें हम सब मिलकर
तिमिर चीर दिखलायेंगे

हम भारत के वीर प्रवर हैं
भारत नया बनायेंगे ।

विश्व विजय की चाह नहीं है
माँ का भाल सजायेंगे
नजर उठाये जो सीमा पर
पल में धूल चटायेंगे

हम भारत के वीर प्रवर हैं
भारत नया बनायेंगे ।

राष्ट्र धर्म सर्वोपरि रखकर
राष्ट्र ध्वजा फहरायेंगे
एक सूत्र में देश पिरोकर
राष्ट्र गीत हम गायेंगे

हम भारत के वीर प्रवर हैं
भारत नया बनायेंगे ।

Loading...