Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Feb 2024 · 1 min read

इस तरह रक्षाबंधन मनायेंगे हम।

इस तरह रक्षाबंधन मनायेंगे हम।

अपनी बहनों को रक्षा का देवें वचन
नेह सिंचित करें उनके घर का चमन
कल को रह जाय ना पर्व बन कर रसम
पूर्ण मन से ये बन्धन निभायेंगे हम

इस तरह रक्षाबंधन मनायेंगे हम।

ना अनाचार होते कहीं हम सहें
आत्मवत हर बहन के लिये हम रहें
आज मिलकर सभी भाई लेवें कसम
हर बहन हो सुरक्षित कदम दर कदम

इस तरह रक्षाबंधन मनायेंगे हम।

भारती मां की मिल सब ही आरति करें
अपने बेटों को हम संस्कारित करें
पूर्व गौरव को बेटी को प्रेरित करें
आत्म रक्षा का जज्बा जगायेंगे हम

इस तरह रक्षाबंधन मनायेंगे हम।

राष्ट्र रक्षा का संकल्प उर में भरें
एक हो सब सभी के लिये कुछ करें
मिल शहीदों के घर वेदना कर दें कम
जो समेटे हुए अपने दिल में हैं गम।

इस तरह रक्षाबंधन मनायेंगे हम।

Loading...