Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Feb 2024 · 1 min read

23)”बसंत पंचमी दिवस”

बसंत ऋतु का हर्षोल्लास के साथ,
बसंत पंचमी दिवस मनाया।
सरस्वती माँ का आशीर्वाद,अध्ययन के साथ,
ज्ञान का प्रकाश एवम् बुद्धि को बढ़ाया✍🏻
बसंत ऋतु आया।

पीली पीली सरसों के खेत,खलियानों का झूमना,
भीनी भीनी खूशबू संग सूरजमुखी का खिलना,
चमक रहा सुनहरा मौसम मन को लुभाया ।
बसंत ऋतु आया।

सुहाना मौसम शर्माया,पक्षियों ने गीत गुनगुनाया,
कोयल ने कूँ कूँ का मधुर स्वर सुनाया।
फूलों की ख़ुशबू ने,धरा को लुभाया,
प्रकृति की बहार आई,शीत पर प्रहार लाई,
हरियाली की छाया ने बगिया को खिलाया।
बसंत ऋतु आया।

पतंगबाज़ी से आसमां लहराया,
उत्साह और उमंग छाया।
स्वादिष्ट एवम् बसंती पकवानों का आनन्द लेकर,
कला की देवी के संग,बसंत पंचमी का दिवस मनाया
बसंत ऋतु आया🌻🌻🌻🌻🌻

✍🏻स्वरचित एंव मौलिक
सपना अरोरा।

Loading...