Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Feb 2024 · 1 min read

*भूकंप का मज़हब* ( 20 of 25 )

भूकंप का मज़हब

समेंट लिया सभी को ,
अपने आगोश में
भूकंप का शायद ,
कोई मज़हब नहीं था …

मस्जिद भी गिर गयी ,
मंदिर भी डह गया
मलवा उठाने वाले का,
इंसानियत धर्म था…

मुस्लिम भी जल गया ,
हिन्दू की चिता मे
जो दफन हुआ वो ,
मुस्लिम तो नहीं था …

सदियों के थे दुश्मन,
दो धर्म के पड़ोसी
लाशें पड़ी थी संग ,
हाथों मे हाथ भी था …

– क्षमा उर्मिला

Loading...