Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Feb 2024 · 1 min read

” अनोखा रिश्ता “

आपका स्वागत करने की मेरी चाह ने ,
इस कदर मुझे दिवानी बना डाला है ।

इन आंखों से आपकी नज़र उतारे , इन होंठों से आपका तिलक कर , अपने हाथों का हार पहना कर आपको सीने से लगाने का सपना सजा डाला है ।

आप है इस नए दुनिया के मेहमान ,
आपको आपके जन्म के बाद का सफर तय करने का जिम्मा ,
किसी को मां बना कर उसके दामन को खुशियों से भर डाला है ।

एक ही वक्त दो हृदय की धड़कन का महसूस होना ,
खुदा ने ये करिश्मा एक गर्भ में ही तो डाला है ।
भगवान के बाद सृजन की क्षमता ,
एक औरत को ही तो कह डाला है ।

आपकी मासूम सी प्यार भरी मुस्कान ने ,
हमें एक अनोखे रिश्ते का हकदार बना डाला है ।

✍️ ज्योति ✍️

Loading...