Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Jan 2024 · 1 min read

2942.*पूर्णिका*

2942.*पूर्णिका*
🌷 अपना तुझे मान लिया 🌷
2212 22 2
अपना तुझे मान लिया।
सच में मुझे जान लिया।।
दिल की यहाँ कौन सुने ।
यूं नैन पहचान लिया ।।
कांटे बने फूल वहाँ ।
सीना जहाँ तान लिया।।
ना छल कपट है मन में ।
लेकर छन्नी छान लिया ।।
करते वही सच खेदू।
जो हम कहे ठान लिया ।।
………..✍ डॉ .खेदू भारती”सत्येश”
20-01-2024शनिवार

Loading...