Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Dec 2023 · 1 min read

आदम का आदमी

आदमी कभी पैदा नहीं होता !

आदमी बनता है

‘आदम’ की फैक्ट्री में।

अगर , इंशा को जने

आदम एवं हव्वा

फिर किसने जना

कौवा ?

भला किसी कोख का जन्मा

क्यों बनता

लादेन !

वह सिर्फ आदमी होता

कोई कैसे रक्त पिपासु होता

अपने भाई का

क्यों टुकड़ों में काटकर

फेंक देता

ख़ून से लतपथ

अपनी बहन को !

आखिर क्यों

कोई आदमी उठाता हथियार

वह सबकुछ

बदल देने के लिए

जो उसे मां की कोख से

पैदा होते ही मिला था !!

~आनन्द मिश्र

Loading...