Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Nov 2023 · 1 min read

स्टेटस

लघुकथा

स्टेटस

“ये क्या जब देखो, तब रोनी सूरत बनाए घूमती रहती हो।आज तो जरा मुसकरा दो।”
“———–”
“अरे यार, तुम अपनी ये मनहूस सूरत को हमेशा लटकाए हुए क्यों रहती हो। पति हूँ मैं तुम्हारा। आज महिला दिवस है। मुझे सोसल मीडिया में डालने के लिए तुम्हारे साथ एक अदद फोटो खिंचवानी है। इसके लिए कितनी पापड़ बेलनी पड़ रही है। सवा लाख फॉलोअर्स हैं मेरे। कुछ तो लिहाज करो मेरी। उफ्फ, क्या मुसीबत है यार। किस जाहिल औरत से पाला पड़ा है मेरा।”
थोड़ी देर बाद उस आइडियल कपल के खुशहाल मैरिड लाइफ को रिप्रजेंट करती खूबसूरत पोस्ट और स्टेटस पर लाइक-कॉमेंट्स की बरसात होने लगी।
– डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़

Loading...