Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 Nov 2023 · 2 min read

#लघुकथा-

#लघुकथा-
■ नेताजी का तुलादान।।
【प्रणय प्रभात】
अपने पैसों से बंटवाई गई मालाओं को स्वीकारते हुए छगन लाल आगे बढ़ रहे थे। इस जुलूस की मंज़िल था अगला तिराहा। जहां अपने ही खर्चे पर उन्हें केलों से तुलना था। चार ढोल वाले माहौल को गुंजा रहे थे। महीने भर से मुफ़्त की रोटी तोड़ रहे सीज़नल सपोर्टर गले फाड़ कर नारे लगा रहे थे।
दर्ज़न भर भाड़े के टट्टू गले से उतरने वाले हार आगे मिल रहे राहगीरों को थमाने में जुटे थे। जो लौट कर छगन लाल जी के गले को ढंक रहे थे। एकाध सैकड़ा लोग तिराहे पर तराजू सजाए खड़े थे। जिनमें आधे से ज़्यादा पेशेवर थे। जो यही तुलादान छगन लाल के दोनों प्रतिद्वंद्वियों का भी संपन्न कराते अखबारों में छप चुके थे। बाक़ी चाय-पकौड़ी का एहसान चुकाने के लिए भीड़ का हिस्सा बने हुए थे। जिनमें ज़्यादातर इसी इलाके के निवसी थे।
मौके पर दर्ज़न भर से अधिक क्रेटों में अधपके केलों के झुंड भरे थे। जिनसे छगन लाल की तुलाई होनी थी। अनगिनत बच्चे कथित तुलादान के बाद हाथ आने वाले केलों के चक्कर में बीते दो घण्टों से तिराहे पर जमा थे। जिन्हें पहले भी ऐसे कार्यक्रम में केलों और अमरूदों का स्वाद मिल चुका था।
जुलूस और जलसे के बीच चंद कदमों का फ़ासला बाक़ी था। पिछली बार जनादेश के मामले में दुर्गति का शिकार हो चुके छगन लाल के चेहरे पर हमेशा सी धूर्त मुस्कान थी। तन-मन फूल-पत्तों से सजी तराजू के पलड़े में सवार होने को बेताब था। सड़क के इर्द-गिर्द दरवाज़ों और खिड़कियों से झांकते मतदाताओं पर उनका ध्यान कम था।
पूरी टकटकी सामने से माला लेकर अपनी ओर बढ़ते लोगों पर लगी थी। जो “तेरा तुझको अर्पण” वाले अंदाज़ में रस्म-अदायगी करते हुए भी कुछ माहौल तो बना ही रहे थे। वोट देने की अपील भीड़ में शामिल पार्टी के आधा और परिवार के पौन दर्ज़न सदस्य करते चल रहे थे।
दूसरी ओर इन सबके बीच नज़ारों का मज़ा लेते आम मतदाताओं के मन में अमूमन एक ही सवाल था। सवाल बस यह कि जो आज “याचक” होकर अकड़ छोड़ने को राज़ी नहीं, वो कल “दाता” बन कर क्या खाक़ भला करेगा? वैसे भी उनका बीता कार्यकाल सब के ज़हन में था। जिसने उनका क़द और मद उनके वज़न की तरह चौगुना किया था। इस सच के मूक गवाह क्रेटों में भरे केले भी थे। जो इस बार पहले से तीन गुना अधिक थे। छगन लाल के वज़न का अनुमान लगाए बैठे चेले-चाटों की सोच के मुताबिक।।
■ प्रणय प्रभात ■
●संपादक/न्यूज़&व्यूज़●
श्योपुर (मध्यप्रदेश)

1 Like · 225 Views

You may also like these posts

"तू जो होती"
Ajit Kumar "Karn"
नज़र भर देखने के लिए चेहरा छिपाना पड़ता है,
नज़र भर देखने के लिए चेहरा छिपाना पड़ता है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
गांव के तीन भाई
गांव के तीन भाई
राकेश पाठक कठारा
ज़िंदगी हो
ज़िंदगी हो
Dr fauzia Naseem shad
फूल मुरझाए के बाद दोबारा नई खिलय,
फूल मुरझाए के बाद दोबारा नई खिलय,
Krishna Kumar ANANT
कुछ अनकही
कुछ अनकही
Namita Gupta
சிந்தனை
சிந்தனை
Shyam Sundar Subramanian
कठोर
कठोर
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
*ग़ज़ल*
*ग़ज़ल*
आर.एस. 'प्रीतम'
बीज अंकुरित अवश्य होगा (सत्य की खोज)
बीज अंकुरित अवश्य होगा (सत्य की खोज)
VINOD CHAUHAN
हे ईश्वर
हे ईश्वर
Ashwani Kumar Jaiswal
अपने लक्ष्य पर त्राटक कर।
अपने लक्ष्य पर त्राटक कर।
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
मेरे भगवान
मेरे भगवान
MUSKAAN YADAV
याद आती है हर बात
याद आती है हर बात
Surinder blackpen
9. *रोज कुछ सीख रही हूँ*
9. *रोज कुछ सीख रही हूँ*
Dr .Shweta sood 'Madhu'
**कविता: आम आदमी की कहानी**
**कविता: आम आदमी की कहानी**
Dr Mukesh 'Aseemit'
■ आज का अनूठा शेर।
■ आज का अनूठा शेर।
*प्रणय*
दिव्य अंगार
दिव्य अंगार
PRATIBHA ARYA (प्रतिभा आर्य )
नहीं सीखा
नहीं सीखा
हरवंश हृदय
मां का घर
मां का घर
नूरफातिमा खातून नूरी
2949.*पूर्णिका*
2949.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
जहाँ में किसी का सहारा न था
जहाँ में किसी का सहारा न था
Anis Shah
व्यर्थ है कल्पना
व्यर्थ है कल्पना
manjula chauhan
माँगती मन्नत सदा माँ....
माँगती मन्नत सदा माँ....
डॉ.सीमा अग्रवाल
*वैराग्य के आठ दोहे*
*वैराग्य के आठ दोहे*
Ravi Prakash
मतदान करो मतदान करो
मतदान करो मतदान करो
इंजी. संजय श्रीवास्तव
जिस दिन कविता से लोगों के,
जिस दिन कविता से लोगों के,
जगदीश शर्मा सहज
चांद कहानी
चांद कहानी
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
मन हमेशा एक यात्रा में रहा
मन हमेशा एक यात्रा में रहा
Rituraj shivem verma
हे दामन में दाग जिनके
हे दामन में दाग जिनके
Swami Ganganiya
Loading...