Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
28 Oct 2023 · 3 min read

गौपालन अनिवार्य कानून

अभी खाना खाकर द्वार पर लगे पेड़ के नीचे
आराम करने के लिए लेटा ही था
कि तभी मुझे यमराज आता दिखाई दिया
पास आकर उसने मुझे हमेशा की तरह
सिर झुका कर प्रणाम किया।
मैंने कहा कहो प्यारे! कैसे आना हुआ?
क्या मेरा पांच मिनट आराम करना भी
तुम्हें बहुत खटक गया?
यमराज मुस्कराकर बोला
आज ऐसा बिल्कुल नहीं है प्रभु!
आज तो मैं गौमाता के साथ आया हूँ
बस! उन्हें आपके पास तक लाया हूँ
गौमाता आपसे मिलना चाहती हैं
कुछ अपने मन की पीड़ा कहना चाहती हैं ।
मैं उठकर बैठ गया,
गौमाता को हाथ जोड़कर नमन किया
उनके पैर पकड़ चरण वंदन किया
और अपनी बात कहने का निवेदन किया।
गौमाता वेदना भरे स्वर में कहने लगी
वत्स! तुम्हारी दुनिया में आजकल क्या हो रहा है?
हमारा तो भाव ही एक दम गिर गया है
हमारे मान सम्मान का कोई मोल ही
अब जैसे नहीं रह गया है,
लोगों का द्वार हमारे लिए बंद होता जा रहा है
हमें पालने और हमारी सेवा करने वाले
लगातार कम होते जा रहे हैं,
हमारे वंशज दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।
जीने के लिए हमें कूड़े करकटों का ढेर
इधर उधर फेंके खाद्य पदार्थ और
सड़ी गली सब्जियों का ही भरोसा रह गया।
भूखे पेट इधर उधर भटकना पड़ रहा है
हमारे सुरक्षित रहने के लिए
जैसे कोई स्थान नहीं रह गया है
जैसे तैसे गर्मी जाड़ा बरसात हमें काटना पड़ रहा है
जब तब बेमौत भी मरना पड़ रहा है
बूचड़खानों में कटकर तुम्हारे ही भाई बहनों का
निवाला भी बनना पड़ रहा है।
धर्म और राजनीति का शिकार भी बनना पड़ रहा है,
ये सब कुछ अब हमसे सहन नहीं हो रहा है।
ये सब सुनकर मैं शर्म से खड़ा रह गया
मुँह से बोल नहीं फूट रहा था,
गौमाता का एक एक शब्द
मुझे खुद से शर्मिन्दा कर रहा था,
क्योंकि उनका कहना भी तो सौ प्रतिशत सही था ।
बीच में ही यमराज टपक पड़ा
क्या हुआ प्रभु! दिमाग का फ्यूज उड़ गया?
आपका दिमाग क्या संज्ञा शून्य हो गया?
क्या गौमाता का स्थान आप सबके दिलों के बजाय
सिर्फ किताबों और पूजा पाठ में ही रह गया?
क्या अब ये आपकी गौमाता नहीं रही?
या तैंतीस कोटि देवी देवताओं से
अब इनका कोई नाता नहीं रहा?
मैंने मुँह चुराकर यमराज से कहा –
नहीं यार ऐसा कुछ भी नहीं है,
शायद आधुनिकता संग बेशर्मी का मोटा परत
हम पर चढ़ गया है,
या हमारी किस्मत हमसे रुठ गई है
तभी तो हम विवेक हीन हो गये हैं
मां बाप के साथ ही अब गौमाता को भी
अपमानित करने का पाप कर रहे हैं,
अब हम औलाद के नाम पर जैसे कलंक हो रहे हैं।
पर अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा
गौमाता की खातिर मैं कुछ न कुछ जरूर करुंगा
राजनीतिक दलों, सामाजिक, स्वयंसेवी संगठनों
और सरकारों से भी बात करुंगा,
अपनी बात मनवाने के लिए धरना प्रदर्शन अनशन
भूख हड़ताल और जान देने की धमकी दूंगा
सारे हथकंडे अपनाऊंगा,
हर परिवार में गौपालन अनिवार्य का कानून
संसद में पास कराने का दबाव बनाऊंगा।
आज से मेरा मकसद बस यही एक है
गौमाता का संरक्षण सम्मान ही
अब से मेरे जीवन का उद्देश्य हो गया है,
मुझे पता है यह सब कुछ आसान नहीं
पर जब इच्छा शक्ति मजबूत हो और
सिर पर माँ का हाथ और आशीर्वाद हो,
तब इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है?
इतना सुन गौमाता ने हां में सिर हिलाकर
शायद मेरी बात का समर्थन किया
और मुझे लगा जैसे आशीर्वाद देकर
वापस जाने के लिए चुपचाप कदम बढ़ा दिया।
पर यमराज को मुझे पकाने ही नहीं
और मेरे घर की चाय पीने के लिए छोड़ दिया।

सुधीर श्रीवास्तव गोण्डा उत्तर प्रदेश

Language: Hindi
162 Views

You may also like these posts

#कविता
#कविता
*प्रणय*
शिव-शक्ति लास्य
शिव-शक्ति लास्य
ऋचा पाठक पंत
कभी एक तलाश मेरी खुद को पाने की।
कभी एक तलाश मेरी खुद को पाने की।
Manisha Manjari
हे छंद महालय के स्वामी, हम पर कृपा करो।
हे छंद महालय के स्वामी, हम पर कृपा करो।
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
मैं गुजर जाऊँगा हवा के झोंके की तरह
मैं गुजर जाऊँगा हवा के झोंके की तरह
VINOD CHAUHAN
तेरी
तेरी
Naushaba Suriya
मेरा हाथ
मेरा हाथ
Dr.Priya Soni Khare
डमरू वर्ण पिरामिड
डमरू वर्ण पिरामिड
Rambali Mishra
प्रकाश का पर्व
प्रकाश का पर्व
Ruchi Dubey
नियति
नियति
surenderpal vaidya
सत्य की खोज
सत्य की खोज
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
जिंदगी
जिंदगी
लक्ष्मी सिंह
ज़िंदगी हमें हर पल सबक नए सिखाती है
ज़िंदगी हमें हर पल सबक नए सिखाती है
Sonam Puneet Dubey
" मेरा प्यार "
DrLakshman Jha Parimal
वक्त लगता है
वक्त लगता है
Vandna Thakur
ताड़का सी प्रवृत्ति और श्याम चाहिए,
ताड़का सी प्रवृत्ति और श्याम चाहिए,
पूर्वार्थ
मन
मन
मनोज कर्ण
सुनो विद्यार्थियों! पुस्तक उठा लो।
सुनो विद्यार्थियों! पुस्तक उठा लो।
भगवती पारीक 'मनु'
*झूठा ही सही...*
*झूठा ही सही...*
नेताम आर सी
पेपर लीक हो रहे ऐसे
पेपर लीक हो रहे ऐसे
Dhirendra Singh
-मस्तानी हवाएं -
-मस्तानी हवाएं -
bharat gehlot
सब जग में सिरमौर हमारा, तीर्थ अयोध्या धाम (गीत)
सब जग में सिरमौर हमारा, तीर्थ अयोध्या धाम (गीत)
Ravi Prakash
"दस्तूर"
Dr. Kishan tandon kranti
पिटूनिया
पिटूनिया
अनिल मिश्र
इंतजार युग बीत रहा
इंतजार युग बीत रहा
Sandeep Pande
मनहरण घनाक्षरी
मनहरण घनाक्षरी
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
जीवन जिज्ञासा
जीवन जिज्ञासा
Saraswati Bajpai
शैलजा छंद
शैलजा छंद
Subhash Singhai
जीवित रहने से भी बड़ा कार्य है मरने के बाद भी अपने कर्मो से
जीवित रहने से भी बड़ा कार्य है मरने के बाद भी अपने कर्मो से
Rj Anand Prajapati
प्रवाह
प्रवाह
Lovi Mishra
Loading...