Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Sep 2023 · 1 min read

हमारे त्योहार

हमारे त्योहार
*************
हम सब भारतीय सनातनी हिंदू हैं
हमारे तीज त्योहारों का बड़ा भाव है
मान सम्मान संग त्योहारों संग
इनका विशिष्ट हर्षोल्लास है।
अब ये तो आप सबको पता है
कि हमारे भारतीय पर्व, तीज त्योहार
हमारे सनातनी संस्कार है,
हर पर्व तीज त्योहार का अनोखा उपहार है
क्षेत्र धर्म जाति भाषा से ऊपर
हमारे तीज त्योहार हम सबको जोड़ते हैं
हमारे रिश्तों की कड़ियों को मजबूत करते हैं,
धरती गगन, प्रकृति, पेड़ पौधे, जल, जंगल, जमीन
पशु पक्षियों, जीव जंतुओं, संजीव निर्जीव की
अनंत महत्ता को दर्शाते हैं हमारे तीज त्योहार
हमें बताते समझाते हैं,
हमें अपने सहारे खुशियों की सौगात सौंपते हैं
हमें साफ सफाई, सभ्यता, संस्कार और संस्कृति के
नव जागरण का अवसर देते हैं,
हमें एकजुट होने का बहाना देते हैं,
बड़ों का आशीर्वाद लेने
और छोटों के लिए आशीर्वाद पाने का
त्योहार ही हमें अवसर देते हैं,
हमारे टूटे मन और बिखरी जिंदगी में
नव उर्जा और नव उल्लास का संसार देते हैं,
मेरा मानना है कि हमारे तीज त्योहार ही
हमारे जीवन को नया आयाम देते हैं
और हमें जीते जी मरने से बचाते हैं,
इसीलिए तो हमारे भारतीय तीज त्योहार
सारी दुनिया में आज जगह पाते जाते हैं।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश
© मौलिक स्वरचित

Loading...