Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Aug 2023 · 1 min read

2453.पूर्णिका

2453.पूर्णिका
🌷कुछ खोना है कुछ पाना है🌷
22 22 22 22
कुछ खोना है कुछ पाना है ।
जग में बस आना जाना है ।।
क्या गलत सही है मालूम न।
खुद को ही साव बताना है ।।
बिन मेहनत कहाँ है मंजिल।
अपना संसार सजाना है ।।
चहके पंछी महके बगियां ।
मस्त मन में फूल खिलाना है ।।
वक्त के साथ चले हम खेदू ।
नेकी कर नाम कमाना है ।।
………..✍डॉ .खेदू भारती”सत्येश”
29-8-2023मंगलवार

Loading...