Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Aug 2023 · 1 min read

मिल जाये इस जगत में

मिल जाये इस जगत में
पुर्ण ब्रम्ह की प्राप्ति
मृगतृष्णा को त्याग दें
तब मिलेगी सुख शांति

जहां न मिले सुख शांति
वहां न पहुंचे लोग
मृगतृष्णा माया नगरी में
करते हैं सब शोक

सत्संग स्थल में सुख-शांति
सद्गुरु ब्रह्म के रूप
सच्चिदानंद घन है वासुदेव
अखिल ब्रम्ह स्वरूप

सृष्टि जगत के पालनहार
मनमोहन घनश्याम
सांख्य योग अरू समर्पण
सुख शांति सीताराम

कर्म करो, कर्ता न बनो
अभिमान देऊं त्याग
सुख शांति रहे जीवन में
जप लीजिए सीताराम

जो कुछ है सब श्याम का
सौंप दीजिए आप
फल की इच्छा आसक्ति का
कर दीजियेगा त्याग

सिद्धि असिद्धि समत्व रख
स्वच्छ रख विचार
तन मन वाणी अरू कर्म से
जपन कर सीताराम

तन मन समर्पण कर प्रभु को
अविरल जपे हरिनाम
कर्म योग सब साधना यही है
सुख शांति देंगें श्रीराम

दाल अरू चांवल ढुंढत फिरे
कहां देंगे मनिहार
श्रृंगार समान का है बिक्रेता
रूप सौन्दर्य श्रृंगार

छल कपट है हटरी,जगत
माया नगर बाजार
ईर्ष्या द्वेष माया जाल बिछा
मिलता है ब्यवहार

ऐसी रचना है मृत्यु लोक
स्वारथ का संसार
अविरल धारा प्रवाह में
जप ले सीताराम
विनित
डां विजय कुमार कन्नौजे अमोदी आरंग ज़िला रायपुर छ ग

Loading...