Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Aug 2023 · 1 min read

खोजी हो तो खोजिये

खोजी हो तो खोजिये
निज इच्छा की खोज
घटना तो घटित हुआ
है अपनी अपनी सोच

खेल खेल था खेल समझ
निज इच्छा से खेली खेल
निज पति को पागल बना
आशिक को हुआ है जेल

घटना तो घटित हुआ है
खबर छपी है हर रोज
खोजी हो तो खोजिये
अपनी अपनी है सोच

बन सुर्पनखा ज्योति मौर्य
अपनी नाक कटा ली है
होकर बदनाम सारी दुनिया
सबको ज्ञान सिखा दी है

कमजोर समझ पति को निज
स्वयं खिंचने लगी थी खाल
खेल खेल सा खेल रही थी
कलंकित भये नारी सा चाल

आशिकों को सबक़ सिखा दी
कलंकित नारी का खेलते खेल
निज पति को पागल बनाकर
स्वयं आशिक को भेजी जेल

स्वयं अहंकारी नारी बनकर,
आशिक का करती है खोज
घटना तो अभी घटित हुआ है
अपनी अपनी है यह निज सोच

नारी जगत अब लें शिक्षा,
पुरूष प्रबल है मेरे यार
न कर छल छिद्रकभी पति से
गिरना पड़ेगा शिर भार

डां विजय कुमार कन्नौजे
अमोदी आरंग ज़िला रायपुर छ ग

Loading...